logo

*पुरैना महोत्सव 2024 में क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां सम्मानित* *बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा*

डॉ कन्हैयालाल गुप्त किशन
निज संवाददाता, भाटपार रानी, देवरिया, उत्तर प्रदेश।
भाटपाररानी तहसील के पुरैना ग्राम में ग्राम वासियों और समाज सेवियों की अगुवाई में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े दिग्गज हस्तियों को सम्मानित किया गया। सैन्य सेवा से निवृत्त कैप्टन द्विजेंद्र पाण्डेय, बब्बन सिंह शिक्षण संस्थान के निदेशक चन्द्र प्रताप सिंह,मदन मोहन मालवीय इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता गोविंद मिश्र सुमन,भीषम सिंह इण्टर कॉलेज पिपरा बघेल के प्रधानाचार्य सुनील सिंह,आई सी सी कंप्यूटर के निदेशक पी के गुप्ता, समाजसेवी नेता अश्विनी सिंह,स्वामी विवेकानंद स्टडी क्लासेज के निदेशक सौरभ कुशवाहा,प्रवक्ता अनूपम सिंह राजपूत,नेहरू इण्टर कॉलेज फुलवरिया बंगरुआ के प्रवक्ता मनीष कुमार पाण्डेय,ललिता कालेज आफ फार्मेसी के इंचार्ज एवं बौलिया पाण्डेय के प्रधान इंद्रजीत यादव,आर एस एकेडमी के प्रबंधक संतोष पांडेय, अंतरराष्ट्रीय कवि, शिक्षक एवं पत्रकार डॉ कन्हैयालाल गुप्त किशन, महिला शक्ति की प्रतिनिधित्व करने वाली प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना सम्यक, शेषनाथ चौबे, मीडिया जगत से संजय कुमार गुप्त आदि को सम्मानित किया गया। ग्रामीण परिवेश से आये बच्चों एवं युवाओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से जनता का हृदय मोह लिया।सच ही कहा जाता है कि असली प्रतिभा तो भारत के गांवों में ही दिखती है कि कहावत को पुरैना महोत्सव 2024 पूरी तरह आत्मसात कर रहा था। कार्यक्रम का संयोजक सूरज कुमार गुप्त और पुरैना ग्राम के उनके साथी रहे। वहीं मंच संचालन का कार्य ओजस्वी प्रेरक वक्ता उदय नारायण सम्यक ने किया।

11
18750 views